Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपिता-पुत्रों सहित तीन के खिलाफ 6 दिन से गायब मुकेश के अपहरण...

पिता-पुत्रों सहित तीन के खिलाफ 6 दिन से गायब मुकेश के अपहरण का मुकदमा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते लगभग 6 दिन से गंगा में संदिग्ध रूप से डूबे ग्रामीण मुकेश का पता ना चलने के बाद आखिर पुलिस नें तीन के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है| पुलिस अभी तक मुकेश का पता भी नही लगा सकी है|
थाना क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर चौरासी निवासी मुकेश कश्यप को बीते लगभग 6 दिन से थाना पुलिस गंगा में तलाश कर रही है| पुलिस को मृतक की पत्नी ममता नें तहरीर देकर बताया की गाँव के ही सुनील व कमलेश पुत्र राजेश,  राजेश पुत्र वृजनदंन यह कहकर बुला ले गये थे कि गाँव के प्रधान धर्मपाल की वोट पांचाल घाट से खरीदनी है| उसके बाद उनकी हत्या कर गंगा में फेंक दिया| पुलिस नें घटना के 6 दिन बाद अपहरण कर मुकदमा दर्ज कर लिया|
प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार ने ब्ग्ताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच की जा रही है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments