Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमाघ मेला रामनगरिया में सीएम योगी के आने की चर्चा!

माघ मेला रामनगरिया में सीएम योगी के आने की चर्चा!

फर्रुखाबाद: इस बार मेला रामनगरिया को भगवा रंग के कपड़े से ही डेकोरेट किया जा रहा है| चाहे अधिकारियों का कैम्प कार्यालय या अन्य पंडाल सभी पर भगवा कपड़े की चार चढाई जा रही है | इसके साथ ही इस बार स्वच्छता को लेकर भी जिला प्रशासन पूरी तैयारी में लगा है| हर दुकान के पास एक कूड़ादान अनिवार्य किया गया है| सीडीओ, एडीएम, एसडीएम सदर आदि ने मेले की तैयारी को देखा|
मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, एडीएम विवेक श्रीवास्तव व एसडीएम सदर अनिल कुमार मेला रामनगरिया परिसर पंहुचे| उन्होंने तैयारी को देखा| इसके साथ ही उन्होंने मेला परिसर में साफ़-सफाई के निर्देश दिए और कहा जिस दुकान के बाहर कूड़ा दान नही होगा उस दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी| यदि कार्यवाही के बाद भी कूड़ा फैलता है दुकानदार को मेले से बाहर कर दिया जायेगा|
17 हजार दीपो से होगा गंगा में दीप दान
एसडीएम सदर ने कहा कि इस बार मेला शुभारम्भ के दौरान दीपदान की भव्य तैयारी है| दीपदान आयोजन को भव्य बनाने के लिए लगभग 17 हजार दीप मंगाए गये है| इसके साथ तिरंगा लाइन आकर्षण का केंद्र रहेगी| जो गंगा के निर्माण जल में तिरंगे की रोशनी फैलायेगी|
कम्पवासियों को दिये जायेंगे अस्थाई गैस कनेक्शन
मेला राम नगरिया में इस बार कैरोसिन की व्यवस्था पर बिराम लगाने की तैयारी है| सीडीओ नें एसडीएम को निर्देश दिये की गैस एजेंसी से सम्पर्क कर कल्पवासियों को गैस सिलेंडर उपलब्ध हो| उसका अस्थाई कनेक्शन दिया जाये|साथी ही सिलेंडर के लिए कल्पवासी को अपना आधार कार्ड आदि जमा करना होगा| कल्पवास के बाद सिलेंडर वापस देना होगा|
सीएम योगी आने की चर्चा से प्रशासन एलर्ट
माघ मेला रामनगरिया में शुभारम्भ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की सम्भावना को लेकर चर्चा है| यह भी कहा जा रहा है कि इसी को देखते हुए ही मेले को भगवा करण किया जा रहा है| हालांकि जिला प्रशासन अभी किसी तरह की सूचना से इंकार कर रहा है| सीडीओ ने जेएनआई से विशेष वार्ता में बताया कि मेला रामनगरिया के भव्य शुभारम्भ में आने के लिए निमंत्रण पत्र वितरित किये गये है| सीएम योगी को भी निमंत्रण भेजा गया है| लेकिन उनके आने की सम्भावना का अभी कुछ नही कहा जा सकता| वह मेला शुभारम्भ से कुछ दिन पूर्व ही साफ़ होगा|
गंगा किनारे बने टूटेंगे अबैध शौचालय
गंगा किनारे बने शौचालयों को लेकर भी सीडीओ से साधू सत्यगिरी नें कहा की ग्राम प्रधान सोताबहादूरपुर नें अबैध रूप से रूप शौचालय निर्माण करा दिए है| जिस पर सीडीओ ने अबैध रूप से बनाये गये निर्माण को तोड़ने के निर्देश दिये| मेला थाना प्रभारी रामबाबू, दारोगा संदीप सिंह, मेला प्रभारी संदीप दीक्षित आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments