Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEचौथे दिन भी खाली हाथ लौटी पुलिस, मुकेश की हत्या के शक...

चौथे दिन भी खाली हाथ लौटी पुलिस, मुकेश की हत्या के शक में पिता-पुत्र हिरासत में

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते चार दिन पूर्व दोस्त के साथ नाव खरीदने गया ग्रामीण अचानक गंगा में डूब गया था| परिजनों नें हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया था| ग्रामीण के गंगा में गायब हुए चार दिन का समय गुजर गया लेकिन पुलिस अभी तक गायब मुकेश की तलाश नही कर सकी|
थाना क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर चौरासी में रह रहे 40 वर्षीय मुकेश कश्यप पुत्र लालाराम का गंगा से कोई पता नही चला है| गुरुवार को शाम तक पुलिस मुकेश की तलाश कराती रही| लेकिन चौथे  दिन भी मुकेश की तलाश खाली ही गयी| उधर घटना के दिन ही पुलिस नें परिजनों के आरोपों के चलते मुकेश के साथी सुनील को हिरासत में ले रखा है| गुरुवार को पुलिस नें आरोपी के पिता को भी हिरासत में ले लिया| पुलिस पड़ताल में लगी है| उपनिरीक्षक रमाशंकर नें बताया कि जाँच चल रही है| आरोपियों से पूंछतांछ हो रही है| अभी मुकेश का पता नही चला है| 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments