Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसिरफिरे ने गैस कटर से काटी रेल की पटरी

सिरफिरे ने गैस कटर से काटी रेल की पटरी

मऊ: प्रदेश के प्रमुख रेल मार्ग पर किसी सिरफिरे की हरकत के बाद भी बड़ा रेल हादसा टल गया है। मऊ से बलिया रेल मार्ग पर गैस कटर की मदद से करीब डेढ़ इंच की पटरी को काटा गया। वहां पर मांग पत्र भी मिले हैं, जिसमें जिसमें प्रेम संबंध के बारे में उल्लेख तो है ही साथ में बड़ी घटना को अंजाम देने की चेतावनी भी दी गई है।
मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पुल नंबर 20 नहर के पास की घटनारतनपुरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर खंभा नंबर 34/ 30 डगरा नंबर 21 के पास किसी अज्ञात सिरफिरे ने लगभग दो इंच लंबाई में रेल की पटरी ही काट दी। कुछ ही दूरी पर छोड़े गए पत्र में उसने अपनी प्रेमिका को उसके हवाले करने और 50 करोड़ रुपयों की मांग की है।उसकी मांग पूरी न होने पर और भी बड़ी घटनाओं को करने की चेतावनी दी है। रेल पथ निरीक्षक, मऊ के सरफराज अहमद ने रेलवे पटरी काटे जाने के मामले में हलधरपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। बलिया जनपद के नगरा थाने की पुलिस मलप हरसेनपुर निवासी लड़की के पिता को पूछताछ के लिए थाने ले गई है। वहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
घटनास्थल के बगल के गांव धर्मागतपुर के लोग सुबह जब अपने खेतों की ओर गए तो उन्होंने पटरी कटी देखी। वहीं आगे एक रेलवे के खंभे में बंधी प्लास्टिक की थैली में तीन पेज और 11 कागज के टुकड़ों पर चिट्ठियां पड़ी मिलीं। उसमें लिखा गया है कि उसने मलप हरसेनपुर निवासी फलां लड़की को काफी मुश्किल से बहका-फुसलाकर और शादी का झांसा देकर ले आया है और अब उसे अपने पास नहीं रखना चाहता, उसे भय है कि इसी वजह से उसकी जान जा सकती है। उसने लिखा है कि कोई भी लड़की को उसके पास से सुरक्षित और बिना काेई खरोंच लगे आकर ले जाए और 50 करोड़ रुपये सरकार उसे घटनास्थल से तीन किलोमीटर की दूरी में कहीं भी पटरी पर रखकर दे दे, नहीं तो वह इससे भी बड़ी घटनाओं को अंजाम देगा और पूरी दुनियां कांप उठेगी। पत्र पढ़ने से यह किसी सिरफिरे आशिक की करतूत की लगती है। बहरहाल बलिया जनपद के नगरा थाना की पुलिस पत्र में लिखे गांव पहुंचकर लड़की के पिता को थाने ले गई है और उससे पूछताछ कर रह है। मौके पर रेलवे के इंजीनियर पहुंचकर मरम्मत कार्य में जुट गए हैं।
मच गई खलबली
पटरी कटने की सूचना मिलते ही विभाग से लगाकर प्रशासन तक में खïलबली मच गई। बलिया की ओर से आ रही 55138 नंबर की सवारी गाड़ी घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर रोक दिया गया। पुलिस तथा रेलवे पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुगरा आर्य, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार, जीआरपी मऊ व जीआरपी बलिया पहुंच गई। इस घटना के बाद 9.30 से खड़ी पैसेंजर को 11.50 पर काशन देकर पटरी के गैप को भरने के बाद रवाना किया गया। रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग पटरी की मरम्मत में लगा हुआ है। फिलहाल ट्रेनों का संचालन बाधित है।
कब कटी पटरी, अभी संशय
भोर से यहां सुबह तक उत्सर्ग एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस औैर शाहगंज-बलिया पैंसेंजर रवाना हो चुकी थी। पटरी कब कटी, इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है। वहां मौजूद रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यदि कटी पटरी से ट्रेनें गुजर भी जातीं तो चालकों को पता लग जाता परंतु किसी चालक ने शिकायत नहीं की थी। हो सकता है सिरफिरे ने सुबह गैस कटर से रेलवे पटरी काटी हो।
बलिया व मऊ के एसपी ने युवती के परिजनों से की पूछताछ
मनबढ़ युवक द्वारा मऊ में रेल पटरी काटे जाने के बाद पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई है। मौके पर मिले पत्र के हिसाब से हर एंगल से इसकी जांच शुरू हो गई है। लेटर में नगरा थाना क्षेत्र की जिस युवती का जिक्र है, उसके परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। गुरुवार को नगरा थाने में  पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ और मऊ एसपी अनुराग आर्या नगरा थाने पहुंचे और वहां युवती के परिजनों से बंद कमरे में पूछताछ की।
पटरी काटने वाले युवक को शीघ्र गिरफ्त में लेने के लिए युवती की लोकेशन पता करने पर पुलिस का विशेष फोकस माना जा रहा है। युवती के पिता के मुताबिक, युवती पिछले चार दिनों से घर पर नहीं है। पूछताछ में यह भी बताया कि वह मौसी के घर गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments