Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEएक ही रात में चोरों नें दो घरों के ताले तोड़ उड़ाया...

एक ही रात में चोरों नें दो घरों के ताले तोड़ उड़ाया नकदी सामान

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती एक ही रात में दो घरों के ताले तोड़कर नकदी सामान चोरी कर लिया| पुलिस को भनक तक नही लगी| पुलिस नें जाँच पड़ताल की|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर निवासी शिवराम पुत्र बेचेलाल की गाँव के निकट इटावा-बरेली हाई-वे के किनारे किराने की दुकान है| शिवराम नें बताया कि बीती रात वह दुकान बंद कर घर चला गया| चोरी की जानकारी रात में ही हो गयी| जिसके बाद पुलिस को सूचना दी| पुलिस ने पड़ताल की| शिवराम नें पुलिस को बताया कि चोर दुकान से गुल्लक उठा ले गये| जिसमे लगभग एक हजार रूपये थे| गुल्लक चोर गाँव के ही सुरेश कुमार के खेत में डालकर फरार हो गये|
दूसरी घटना खिमसेपुर गाँव के बीच में हुई| जंहा चोरों नें महावीर पुत्र दुलारे के घर के ताले तोड़ दिये| महावीर दिल्ली में निजी नौकरी करता है| घर पर उसकी पत्नी सुखदेवी थी| महावीर के दो मकान है| जिसमे एक में सुखदेवी सो रही थी और दूसरे मकान के ताले टूट गये| चोर कमरे में रखे 20 हजार रूपये और रजाई-गद्दा के साथ ही बर्तन आदि भी ले गये|  घटना की सूचना मदनपुर चौकी इंचार्ज अभय सिंह मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की|
चोर करते रहे चोरी दो घंटे बाद पंहुची डायल 112
बीती रात जब शिवराम के घर चोरी हो रही थी तो वह जाग गये| उन्होंने बताया कि इसकी सूचना तत्काल डायल 112 को दी| लेकिन डायल 112 पुलिस लगभग दो घटे लेट पंहुची|
चौकी इंचार्ज नें बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच का बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा|  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments