Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसर्दी का थर्ड डिग्री: शीत लहर के चलते विद्यालय 4 जनवरी तक...

सर्दी का थर्ड डिग्री: शीत लहर के चलते विद्यालय 4 जनवरी तक बंद

फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह नें जिलाधिकारी के निर्देश पर विद्यालयों को आगामी 4 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी कर दिये|
जनपद में लगातार कडाके की ठंड जारी है| जिसके चलते बीते 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक के लिए विद्यालय बंद कर दिए गये थे| मंगलवार को कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय खुलने थे | लेकिन ठंड नें अपना थर्ड डिग्री अटैक जारी रखा जिसके चलते जिला प्रशासन को अवकाश की अबधि आगे करनी पड़ी|  सोमवार को बीएसए ने नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, वित्त विहीन एवं सीबीएसई वआईसीएससी के विद्यालयों का अवकाश घोषित कर दिया| यह अवकाश 4 जनवरी तक किया गया है| लेकिन अध्यापक, अध्यापिका व कर्मी विद्यालयों में यथावत कार्य करेंगे| जिसका निरीक्षण भी समय-समय पर होगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments