Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफरमान: खेल सामग्री मेले से ही क्रय होगी क्रीडा सामग्री

फरमान: खेल सामग्री मेले से ही क्रय होगी क्रीडा सामग्री

फर्रुखाबाद: जिला विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया के निर्देश पर बीएसए दीवान सिंह नें आदेश जारी कर दिया| जिसमे उन्होंने कहा है कि लगने वाले खेल सामग्री मेले से ही बेसिक शिक्षा की खेल सामग्री क्रय की जायेगी|
बीएसए नें जारी आदेश में कहा है कि सीडीओ के द्वारा बीते 28 दिसम्बर को आदेश जारी किया गया था| जिसके अनुसार खेल सामग्री गुणवत्ता परक एवं मानक के अनुसार विद्यालयों ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मिले| इस लिए खेल सामग्री मेले का आयोजन किया जा रहा है| यह आयोजन 31 दिसम्बर को डीआरडीए परिसर में किया जायेगा|
आदेश में सभी विकास क्षेत्रों के विद्यालयों के हेडमास्टर, प्रभारी हेडमास्टर एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष क्रय हेतु कार्यवाही करें|
खेल किट हेतु अनुदान एसएमसी खातों में
बीएसए दीवान सिंह नें बताया कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विधालयों में खेल किट क्रय किये जाने के लिए अनुदान एसएमसी खातों में भेज दिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments