Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोटा तबादले को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

कोटा तबादले को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

फर्रुखाबाद: कोटे को दूसरे गाँव से ट्रांसफर करने की मांग को लेकर ग्रामीणों नें जिला पूर्ति कार्यालय पंहुच प्रदर्शन किया|
विकास खंड कमालगंज के ग्राम निनौरा श्रंखलापुर के ग्रामीण जिला पूर्ति कार्यालय फतेहगढ़ पंहुचे| उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उनके गाँव के अधिकाशं कार्ड धारक उगरापुर ग्राम पंचायत में राशन लेनें जाते है| लिहाजा उगरापुर जाने में ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ता है| ग्रामीणों नें कोटा उगरापुर से निनौरा श्रंखलापुर में ट्रासफर करने की मांग की|
इस दौरान रमेश, रामप्रकाश, इंद्रजीत, मुरारी, संतोष कुमार, अनमोल, राजकुमार, हनुमंत, रामसेवक, इकलाख खां आदि ग्रामीण रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments