Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीएम नें 19 अपराधियों को किया जिला बदर

डीएम नें 19 अपराधियों को किया जिला बदर

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें आपराधिक इतिहास रखने वाले 19 लोगों पर जिला बदर की कार्यवाही कर दी| जिससे हड़कप मचा है|
शुक्रवार को डीएम नें उमेश, मनोज, मुकेश पुत्र नरसिंह, वेदपाल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम गंगलई, अनुज पुत्र मैकू निवासी दलेलगंज, देवसिंह पुत्र जनक सिंह निवासी मुरैठी, राहुल पुत्र चन्द्रपाल निवासी सिविललाइन, अनार सिंह पुत्र रामसिंह यादव निवासी ऊगरपुर, धर्मेन्द्र उर्फ डीके पुत्र बेचेलाल निवासी कतरौली पट्टी, रत्नेश शाह पुत्र ​देवसिंह निवासी लकूला बाग, राजेश यादव पुत्र इन्द्रसेन निवासी बघौना, धर्मराज पुत्र रामनिवास निवासी नगला खर, जदुनाथ उर्फ पप्पू सुखराम निवासी करनपुरघाट, चौबे उर्फ चौहान पुत्र जुगनू उर्फ जुगुलकिशोर निवासी गांधीनगर तकीपुर, धर्मेन्द्र उर्फ बेंदा पुत्र मुन्नू गिहार निवासी गांधीनगर, ततवीर पुत्र रामचरन निवासी मनोहरनगर, अर्चित पुत्र दाताराम निवासी भुड़िया भेड़ा, दलसिंह पत्र आशाराम निवासी  भुड़िया भेड़ा एवं वीपी पुत्र आशाराम निवासी भुड़िया भेड़ा पर विभिन्न प्रकार के आपराधिक अभियोग दर्ज होने के आधार पर जिलाधिकारी ने कुल 19 अपराधियों पर की जिला बदर की कार्यवाही| जिलाधिकारी की इस कार्यवाही से हडकंप मचा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments