Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशिकंजा: खनन माफियाओं को एसडीएम नें जारी किये नोटिस

शिकंजा: खनन माफियाओं को एसडीएम नें जारी किये नोटिस

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) तहसील क्षेत्र के तहत अबैध रूप से खनन करने वालों पर एसडीएम सख्त हो गये है| जिससे खनन मफियओं में हडकंप मचा है| एसडीएम नें माफियाओं को नोटिस जारी किये है|
कस्बे में महीनों से अबैध खनन का काला कारोबार होता चला आ रहा है| पुलिस और प्रशासन इन पर हाथ नही डाल रहा था| लेकिन इस बार एसडीएम अमृतपुर विजेन्द्र कुमार अबैध खनन को लेकर सख्त हो गये है| बीती रात एसडीएम को शिकायत मिली की थाने के सामने से अबैध खनन कर ट्रैक्टर गुजर रहे है| सूचना पर एसडीएम तत्काल मौके पर आ गये| लेकिन माफिया मौके से खिसक गये| एसडीएम के द्वारा निर्देश मिलने पर पुलिस नें जाँच की लेकिन कुछ भी नही मिला| जिसके बाद एसडीएम ने कानून-गो हरिकिशन को मामले में जाँच करने के निर्देश दिये| कानून-गो की जाँच में माफिया क़ानूनी शिकंजे में फंस गये| जिसके बाद एसडीएम नें संजय गुप्ता पुत्र श्याम बाबू, प्रदीप पुत्र रामनिवास, रमेश गुप्ता पुत्र गंगादीन  निवासी राजेपुर को नोटिस थमा दिया|
उप जिलाधिकारी अमृतपुर ने बताया कि खनन माफियाओं को नोटिस दिया गया है बिना परमिशन मिट्टी डलवाई गई है| जांच कर कार्यवाही की जाएगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments