Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजनवरी में शुरू होगा कानपुर-मथुरा इलैक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन

जनवरी में शुरू होगा कानपुर-मथुरा इलैक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन

फर्रुखाबाद:उत्तर प्रदेश में पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल रेलवे बोर्ड के निर्देशन में आयोजित बैठक में एडीआरएम नें बताया कि आगामी जनवरी में रावतपुर- फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा कैण्ट रेल खण्ड में इलैक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जायेगा।
नगर के ठंडी सड़क स्थित एक गेस्ट हॉउस में आयोजित बैठक में  पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल के एडीआरएम आशीष कुमार अग्रवाल ने कहा कि कन्नौज-फर्रूखाबाद के मध्य इलैक्ट्रिक रेललाइन का सीआरएस निरीक्षण जनवरी माह में होते ही रावतपुर- फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा कैण्ट रेल खण्ड में इलैक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जायेगा। उन्होने दावा किया कि हमारा प्रयास होगा कि मथुरा कैण्ट और रावतपुर (कानपुर) के मध्य इलैक्ट्रिक संचालित मेमो ट्रेनें सप्ताह में कम से कम पांच दिन रेलयात्रियों के लाभार्थ चलें।
रेलवे संसदीय स्थायी समिति सदस्य एवं सांसद मुकेश राजपूतने रेल बजट 2012-13 में स्वीकृत कानपुर सेन्ट्रल बायां उन्नाव होकर अमृतसर चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को पूर्वोत्तर रेलवे के कानपुर सेन्ट्रल-फर्रूखाबाद होकर अमृतसर चलाये जाने की सलाह दी| सांसद श्री राजपूत के पटना-कोटा एक्सप्रेस को कोहरा के दौरान पिछले कई वर्षो से फर्रूखाबाद होकर चलाये जाने के प्रश्न पर एडीआरएम अग्रवाल ने कहा कि पटना-कोटा को अस्थायी रूप से कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा होकर चलने वाली ट्रेन को स्थायी रूप से इसी मार्ग पर चलाये जाने का सांसद का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है।
फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-5 उपरगामीपुल समीपवर्ती बन्द रेलयात्री गेट को खोले जाने की मांग पर एडीआरएम ने कहा कि यह गेट रेलयात्रियों के लिये शीघ्र खोल दिया जायेगा।संचालन वरिष्ठ मण्डल रेल प्रबंधक श्रीमती नीतू ने किया।
इस अवसर पर विधायकअमर सिंह खटिक, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, नागेन्द्र सिंह राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, पीआरओ अनूप कुमार मिश्रा, डीआरयूसीसी सदस्य विपिन बिहारी सक्सेना, एईएन फतेहगढ़ एके तिवारी, डीसीआई अवध बिहारी,दिलीप भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments