फर्रुखाबाद: आगामी 16 जनवरी को 16वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में मिस इंडिया का चुनाव होगा| समिति नें इसके लिए लगभग सभी तैयारी पूर्ण कर ली है|
समिति के अध्यक्ष डा0 संदीप शर्मा ने बताया कि 16वीं मिस, मिस्टर एवं मिसेज इण्डिया मिस,मिस्टर एवं मिसेज उत्तर प्रदेश ,मिस ग्राण्ड इण्डिया, मिस प्रिटी इण्डिया, मिस ग्राण्ड माडल, मिस एवं मिस्टर कानपुर रीजन, मिस एवं मिस्टर फर्रुखाबाद-2020, मिस सुपर माडल के ताज के लिए रेम्प पर आकर्षक चार ड्रेसों मे प्रतिभागी कैटवाक करेंगे।
ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता के लिए प्रतियोगियों का चयन प्रक्रिया जारी है। कानपुर, लखनऊ, मऊ, वाराणसी, मुरादाबाद, नोएडा, प्रयागराज, आगरा, मथुरा, इन्दौर, झांसी, दिल्ली,गोरखपुर, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम से प्रतियोगियों ने आवेदन किये हैं।
प्रतियोगिता में फैशन डिज़ायनर, इन्जीनियर, वकील, एमबीए, और स्नातक, स्नातकोत्तर प्रतियोगियों नें आवेदन किये है।
16 जनवरी को फर्रुखाबाद में चुनी जायेंगी “मिस इंडिया”
RELATED ARTICLES