फर्रुखाबाद: बीते दिनों से एनआरसी और सीएए के विरोध के चलते हुए बबाल के बाद माहौल में नगर में अमन की धूप खली और जनजीवन सामान्य हो गया| इसी के चलते युवाओं नें अल्पसख्यकों को गुलाब का फूल और बिल की प्रति भेट की|
भाजपा के निवर्तमान नगर मंत्री गुंजन अग्निहोत्री के नेतृत्व में युवाओं नें नगर में सीएए के प्रति लोगों को जागरूक किया और अल्संख्यक दुकानदारों जानकारी के बाद एक गुलाब का फुल और सीएए प्रति भेट की| युवाओ नें कहा कि सीएए से भारतीय मुसलमानों को कोई अहित नही है| जिसके उन्हें चिंता करने की जरूरत नही है| यह कानून घुसपैठ करने वालों पर लागू होगा|
इस दौरान अनमोल मिश्रा, बिहारी अग्निहोत्री सुब्रत सिंह, अभय कुमार, दीपक श्रीवास्तव व सुमित आदि रहे|
अल्संख्यकों को बांटे अमन और शांति के गुलाब
RELATED ARTICLES