Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनववर्ष में खूब बजेगी शादी की शहनाइयां निकलेगी बरात, देखें मुर्हत

नववर्ष में खूब बजेगी शादी की शहनाइयां निकलेगी बरात, देखें मुर्हत

डेस्क: नए साल में खूब शहनाई बजेगी। इस साल की अपेक्षा वर्ष 2020 में सहालग अधिक है। ज्योतिषाचार्यो का कहना है कि मकर संक्राति के बाद से ही सहालग शुरू हो जाएगी, जो 11 जुलाई तक चलेगी। इन सात महीनों में 55 दिन से अधिक लग्न है।
ज्योतिषाचार्य पीसी मिश्र के अनुसार मकर संक्रांति के साथ ही 14 जनवरी से विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रमों की शुरूआत हो जाएगी। मकर संक्रान्ति में सूर्य धनु से मकर राशि में जाता है, इसलिए इस दिन पर्वतीय समाज उत्तरायणी पर्व मनाता है। कई समुदायों में यह नव वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। सहालग को लेकर व्यापारियों को कारोबार में वृद्धि के साथ धनवर्षा की उम्मीद है। व्यापारियों का कहना है कि लगन में सराफा से लेकर कपड़ा बाजार तक में जमकर खरीदारी होती है।
ये हैं विवाह मुहूर्त
जनवरी में 17, 18, 23, 25, 26, 29 और 30 तारीख को विवाह मुहूर्त हैं। फरवरी में एक, पांच, आठ, नौ, 10, 15, 21, 23, 24, 26, 28 और मार्च में दो, सात, आठ, नौ और 13 तारीख को लग्न है। अप्रैल में 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 25 और 26, मई में दो, छह, सात, आठ, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 23, 28, 29, 30 और जून में आठ, नौ, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 25, 26 को शुभ मुहूर्त पड़ेगा। जुलाई में छह और सात तारीख को विवाह मुहूर्त हैं। इसके बाद कोई सहालग नहीं है। फिर नवंबर से सहालग शुरू होंगी। नवंबर में आठ, नौ, 10, 14, 22, 23, 24, 30 और दिसंबर में पांच, छह, 11 और 12 तारीख को विवाह मुहूर्त हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments