Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeCRIMEबबाल करने वाले पिता-पुत्र सहित आधा दर्जन आरोपी पत्थरबाज गिरफ्तार, अन्य की...

बबाल करने वाले पिता-पुत्र सहित आधा दर्जन आरोपी पत्थरबाज गिरफ्तार, अन्य की सुरागरसी जारी

फर्रुखाबाद: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में उपद्रव करने के आरोप में पुलिस ने 6 पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया है। अन्य की तलाश जारी है| पुलिस लगातार दबिशे दे रही है|
थाना मऊदरवाजा पुलिस नें मुकदमे में आरोपी बकार अली पुत्र शाकिर अली व शाकिर अली पुत्र राजीक अली निवासी रकाबगंज खुर्द, शान पुत्र शरीफ निवासी बहादुरगंज, आमिर पुत्र नूर मोहम्मद निवासी शमशेरखानी व दिलशाद पुत्र कल्लू निवासी बहादुरगंज को गिरफ्तार किया गया है| वही थाना पुलिस नें कुछ को हिरासत में भी लिया है| जिनसे पड़ताल जारी है|
इसके साथ ही शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर द्वितीय रामबाबू और कादरी गेट चौकी इंचार्ज बलराज भाटी नें मुकदमे में आरोपी तौहीद अंसारी पुत्र वसीम अंसारी निवासी मनिहारी से गिरफ्तार किया| निरीक्षक रामबाबू नें बताया कि अन्य की तलाश की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments