फर्रुखाबाद: कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती फर्रुखाबाद इकाई द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जादूगर एवं साहित्यकार प्रो0 शिवेन्द्र विजय की स्मृति में स्थानीय सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय सेनापति में जादू एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर और सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ| मुख्य अतिथि संस्कार भारती साहित्य विधा के राष्ट्रीय संयोजक आगरा से आये राजबहादुर ‘राज’ रहे । कार्यक्रम के प्रारम्भ में जादू का कार्यक्रम हुआ। जादूगर करुणा शंकर ‘गोगा , आरके श्रीवास्तव एवं आगरा से आए जादूगर एस० कुमार ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। कार्यक्रम में कवियित्री दीक्षा दीक्षित को साहित्यकार शिवेन्द्र विजय स्मृति सम्मान से सम्मानित
किया गया। आगरा से आए जादूगर एस. कुमार को जादूगर शिवेन्द्र विजय स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया कन्नौज से आये साहित्यकार उमाशंकर वर्मा ‘साहिल’ को दफेदार दीक्षित ‘अंचल’ स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया ।
कवि गोष्ठी में कृष्णकान्त त्रिपाठी ‘अक्षर, दिनेश अवस्थी, भारती मिश्रा, उपकार मणि ‘उपकार’, प्रीति तिवारी, गरिमा पाण्डेय, उत्कर्ष अग्निहोत्री, राजेश हजेल, महेशपाल सिंह उपकारी’, निमिष टण्डन आदि कवियों ने काव्य पाठ किया| कार्यक्रम के संयोजक राम अवतार शर्मा ‘इंदु’ ने भी काव्य पाठ किया गोष्ठी की अध्यक्षता महेशपाल सिंह उपकारी ने किया मुख्य अतिथि राजबहादुर ‘राज’ द्वारा पढ़ी गयी प्रमुख पंक्तियाँ
ने तथा संचालन
1. हमें अभियान लेकर एक नया इतिहास लिखना है, विषैली इन हवाओं के नहीं रांग और बहना है।
2. अस्मिता न देश की मैं लुटने दूँगा। आतताइयों को न, मैं टिकने दूँगा । नाता मुझे तेरे दूध की सौगन्ध है। अब तेरे भाल को न झुकने दूँगा ।।
3. राष्ट्र से बड़ा ने कोई और धर्म है । देश सेवा पावन पुनीत कर्म है । कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे, विभाग संयोजक अरविन्द दीक्षित, कोषाध्यक्ष आदेश अवस्थी, सह संयोजक कृष्णकान्त त्रिपाठी ‘अक्षर, अखिलेश पाण्डेय, दीपक रंजन सक्सेना अनुभव सारस्वत, रवीन्द्र भदौरिया, अनुराग पाण्डेय, अजीत प्रताप सिंह, चन्द्रा शुक्ला, योगेन्द्र शुक्ला, इन्दु शुक्ला, शिवानी शुक्ला, नवीन मिश्र आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालक प्रान्तीय महामन्त्री सुरेन्द्र पाण्डेय ने किया। संस्कार भारती के अध्यक्ष संजय गर्ग ने सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समापन वन्देमातरम गीत के साथ हुआ।कार्यक्रम के प्रायोजक डा० समरेन्द्र शुक्ल ‘कवि’ ने सभी का स्वागत किया।
राष्ट्र से बड़ा ना कोई और धर्म है, देश सेवा पावन पुनीत कर्म है
RELATED ARTICLES