Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSउत्तर प्रदेश में शिक्षण संस्थान ठंड के कारण 24 तक बंद

उत्तर प्रदेश में शिक्षण संस्थान ठंड के कारण 24 तक बंद

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उग्र प्रदर्शन के साथ ही ठंड बढऩे के कारण उत्तर प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों को 24 दिसंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। 25 को क्रिसमस का अवकाश रहेगा। इस कारण शिक्षण संस्थान अब 26 दिसंबर को खुलेंगे। प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन शहरों में मोबाइल इंटरनेट 23 दिसंबर को बंद रहेगा। बंद की गई इंटरनेट सेवा 23 दिसंबर को रात 12 बजे के बाद बहाल होगी।
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से इन दिनों मैदान ठिठुर रहा है। गलन बढ़ रही है तो कोहरा भी कहर बरपा रहा है। हालांकि दिन में हल्की धूप खिली पर ठंड और बादलों के आगे नतमस्तक दिखी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कोहरा बढऩे के साथ गलन से राहत नहीं मिलेगी। इसी कारण प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में 24 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया गया है।
राजधानी लखनऊ के नर्सरी के स्कूलों से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक की शिक्षण संस्थाओं में ठंड के चलते 24 दिसंबर तक अवकाश रहेगा। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि ठंड के चलते ऐसा किया गया है। सूत्रों का कहना है कि राजधानी में हुए बवाल के चलते शासन के निर्देश पर ऐसा किया गया है। 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के बाद शिक्षण संस्थान अब 26 से खुलेंगे। इस आदेश के कारण लविवि ने 23 और 24 दिसंबर की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। कुलपति एसके शुक्ला ने बताया कि यूनिवर्सिटी खुलने के बाद परीक्षाओं की तिथि की घोषणा होगी।
प्रयागराज में पांच जनवरी तक अवकाश
शीतलहर के चलते प्रयागराज जिला प्रशासन ने नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल- कालेज पांच जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिये हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने रविवार को बताया कि जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के आदेश पर जिले में कड़ाके की ठंड़ के कारण सभी विद्यालयों को 23 दिसंबर से पांच जनवरी तक बंद रखने के निदेर्श दिए गये हैं। परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यपकों को जारी निदेर्श में इसका कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है।
फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद के बीएसए रमेश चन्द्र जौहर ने बताया कि उन्हें अभी अवकाश से सम्बन्धित कोई पत्र प्राप्त नही हुआ है| आदेश मिलते ही प्रभावी किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments