फर्रुखाबाद: सीएए व एनआरसी के लगातार विरोध और बीते दिन हुए बबाल के बाद पुलिस के जवानों ने दंगा नियंत्रण के लिए मॉक ड्रिल किया। इसमें दंगाइयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके के गुर सिखाए गए। साथ ही, रिहर्सल के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के भी तरीके बताए।
शांति व्यवस्था और आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए पुलिस सतर्क हैं। थाना मऊदरवाजा में पुलिस नें मॉक ड्रिल कर दंगाइयों से निपटने के लिए रिहर्सल किया। रिहर्सल में उपकरण भी परखे गए। अभ्यास में दंगा नियंत्रित करने के गुर बताए गए। पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी के साथ दंगा नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग विधियों का अभ्यास किया।
हेलमेट और बुलेट प्रूफ के साथ अस्त्र-शस्त्र से लैस पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा का संदेश दिया| साथ ही यह भी भरोसा दिलाया कि किसी भी स्थिति से निपटने को पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है|
पुलिस ने दंगा नियंत्रण के लिए किया मॉक ड्रिल
RELATED ARTICLES