अफवाहो के बीच पूरे दिन भागती दिखी पुलिस

CRIME FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: शहर में नागरिकता  संसोधन बिल के विरोध में बीते दिन हुए प्रदर्शन के बाद सुबह बाजार रोज की तरह ही खुला| लेकिन दोपहर आते-आते अफवाहों का बाजार गर्म हो गया| अचानक अफवाह पुन: दंगे की फ़ैल गयी| जिसके चलते बाजार बंद हो गया| पुलिस नें दुकानदारों के भीतर से भीड़ का खौफ निकाला और उसके बाद बाजार खुलवाया|
शनिवार को बाजार अपने समय से खुला| लेकिन अचानक कुछ तत्वों नें फिर से बबाल होंने की झूठी अफवाह फैला दी| जिसके बाद लाल दरवाजे से पक्के पुल, नेहरु रोड, लोहाई रोड, रेलवे स्टेशन रोड पर बाजार एक-एक कर बंद हो गया| सूचना मिलने पर आलाधिकारी मौके पर आ गये| एएसपी त्रिभुवन सिंह, एडीएम विवेक श्रीवास्तव, सीओ मन्नी लाल गौड़ अन्य अधिकारी मौके पर आ गये| उन्होंने व्यापारियों को बताया कि किसी नें झूंठी अफवाह फैला दी थी| कोई बबाल दोबारा नही हुआ| पुलिस भ्रमण शील है| अधिकारियों नें
लाउडस्पीकर से व्यापारियों में खाकी का विश्वास जगाया| और उन्हें बिना किसी के डर के अपनी दुकान खोलने को कहा| जिसके बाद बाजार खुल गया लेकिन ग्राहक दुकानों पर कम ही दिखायी पड़े|  सीओ सिटी नें बताया कि किसी ने बबाल होनें की झूठी अफवाह फैला दी थी| लेकिन किसी भी प्रकार के विवाद से निपटनें के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है|