Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रक में सेल टेक्स अधिकारियों नें पकड़ी 6 कुंतल पॉलीथिन

ट्रक में सेल टेक्स अधिकारियों नें पकड़ी 6 कुंतल पॉलीथिन

फर्रुखाबाद: चेकिंग अभियान के दौरान सेल्स टेक्स अधिकारियों में ट्रक में लदी 6 कुंतल पॉलीथिन को पकड़ कर नगर पालिका के सुपुर्द कर दिया| पुलिस नें चालक को हिरासत में लेकर पूंछताछ शुरू कर दी है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर आलू मंडी ले निकट सेल्स टेक्स के अधिकारी वाहनों में चेकिंग कर रहे थे| उसी दौरान एक ट्रक में उन्हें 6 कुंतल पॉलीथिन लदी मिली| जिस पर उन्होंने चालक राकेश कुमार से जानकारी चाही लेकिन वह सही से जबाब नही दे सका | चालक नें बताया कि वह पन्नी गाजियाबाद से बिहार लेकर जा रहा था|
मामले की जानकारी ईओ नगर पालिका को दी गयी| जिसके बाद ईओ रश्मि भारती अपनी टीम  के साथ मौके पर आ गयी| उन्होंने पन्नी को जप्त कर लिया| पुलिस नें चालक राकेश कुमार को हिरासत में ले लिया|
ईओ नें जेएनआई को बताया कि लगभग 6 कुंतल पॉलीथिन पकड़ी गयी है| जिसमे 50 हजार जुर्माना किया गया है| यदि चालक जुर्मानें की रकम जमा नही करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा |जिसमे जेल जाने का प्रावधान है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments