Monday, January 6, 2025
spot_img
Homeसंपादकीयनगर परिक्रमा-2 बार्ड नंबर 11

नगर परिक्रमा-2 बार्ड नंबर 11

फर्रुखाबाद: प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय, ५० बेड का अस्पताल व पानी की टंकी आदि सभी सुबिधाओं से नगर का बार्ड नंबर ११ परिपूर्ण है| फिर भी लोगों की परेशानियां अनगिनत!

JNI टीम ने इन सभी स्थानों का आज अवलोकन किया और लोगों से रूबरू हुए|

एक बानगी-

प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय-

यहाँ पर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय एक ही स्थान पर बनवाये गए हैं| विद्यालय के प्रवेश द्वार से जैसे ही अन्दर प्रवेश करते हैं दाहिनी तरफ नजर पड़ती है शौंचालय पर जिसकी दुर्दशा इतनी भयानक है कि वहां पर खड़ा होना बीमारियों को दावत देना है| शायद वर्षों से वहां सफाई नहीं हुई है|

स्कूल के अन्दर और चलने पर इंडिया मार्का सरकारी हैण्ड पम्प लगा हुआ है जिसके चारों तरफ पानी भरा हुआ है और पानी बहकर कमरों के बाहर बने बरामदे तक पहुँच गया है जिसकी तुलना तालाब से की जा सकती है|

स्कूल की शिक्षिका व बार्ड सभासद अशोक वर्मा की पुत्री कीर्ति वर्मा ने अपने ही स्कूल की दुर्दशा वयां करते हुए बताया कि विद्यालय में झाडू लगाने वाला नहीं आता है और शौंचालय की व्यवस्था बेहद नरकीय है| नालियों का पानी ऊपर से बहकर गलियों में आ जाता है जिससे राहगीरों को काफी दिक्कत होती है| नगर पालिका वाले इसकी कभी सफाई नहीं कराते|

इसी मोहल्ले में कच्चा नाला है जिसे बनवाया नहीं जा रहा है जब भी बारिश होती है नाले का पानी बहकर सडकों और लोगों के घरों में घुस जाता है और पानी भरने से मच्छर और बीमारियाँ लोगों को घेर लेती हैं|

अस्पताल-

१२:१५ बजे हमारी JNI टीम अस्पताल में प्रवेश करती है वहां प्रवेश एंट्री करने वाला रिसेप्निष्ट ही नदारद| अस्पताल में अन्दर एक,दो चिकित्सकों को छोड़कर अन्य सभी डाक्टर नदारद थे| पूंछे जाने पर मालूम पड़ा कि होली होने के कारण डाक्टर छुट्टी पर हैं| मरीजों की देखभाल करने वाला कोई नहीं था और पर्चा बनवाने व दवाईयां लेने के लिए इधर-उधर भटक रहे थे|

पानी की टंकी-

यहाँ पर पानी की टंकी का निर्माण जल्दी ही करवाया गया है परन्तु वह भी सफ़ेद हांथी सावित हो रही है| वहां के लोगों का कहना है कि ” जा पानी की टंकी लगवाये का फाईदा है जामे तो पानी ही नई आउत है| ” कुलदीप कुशवाह ने बताया कि ” यहाँ पानी की बहुत दिक्कत है टंकी को बने काफी समय हो गया है लेकिन नगर पालिका ने नलकूप आपरेटर की कोई व्यवस्था नहीं की है”|

सोनी कुशवाह-

सोनी ने बताया कि ८ दिन से बिजली नहीं आ रही है| सोनी के घर पर शिक्षा संबंधी व कंप्यूटर आदि सभी उपकरण मौजूद हैं लेकिन बिजली के न आने से उन सभी से बंचित है और विजली विभाग को कोसती है| यहाँ तक कि मोहल्ले में बिजली कनेक्शन ही नहीं है लोग सिर्फ दूर दूर से कटिया डालकर लाते हैं|

कोटेदार की कालाबाजारी-

जमुना देवी ने बताया कि उनके पास बीपीएल राशन कार्ड है लेकिन उस पर सिर्फ तीन लीटर ही केरोसीन मिलता है इसके अलावा और कोई भी सामान नहीं दिया जाता है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments