वार्षिकोत्सव में दिया स्वास्थ्य, व्यस्त व मस्त रहने का मंत्र

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन ट्रेन सामाजिक

फर्रुखाबाद: रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के 19 वें वार्षिकोत्सव में सेवानिवृत रेल कर्मियों को रिटायरमेंट के बाद स्वास्थ्य, व्यस्त व मस्त रहने का मंत्र दिया गया| इसके साथ ही सलाह दी गयी की सभी समाज सेवा की तरफ भी अपना रुझान रखें|
फतेहगढ़ के भोलेपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित संगठन के वार्षिकोत्सव में संगठन के संरक्षक व मुख्य अतिथि के रुप में पंहुचे पूर्व सपा सांसद चन्द्रभूषण सिंह मुन्नूबाबू नें दीप प्रज्वलित  कर व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया|
इस दौरान संगठन के महासचिव रियाज अहमद फारुखी नें कहा की फर्रुखाबाद व कन्नौज के 80 सदस्यों की समस्यओं का निस्तारण करा 14 लाख का भुगतान भी कराया गया| इसके साथ अभी अन्य सदस्यों की समस्याओं पर विचार चल रहा है|
इस दौरान चिकित्सा भत्ता भुगतान, रिटायर्ड मेंट के समय भरे जाने वाले फार्मो का सरलीकरण, एसोसिएशन कार्यालय के लिए स्थान आवंटित करने आदि पर चर्चा हुई| इस दौरान पेंशनरों को अपनी पेंशन का कुछ हिस्सा अपने ऊपर खर्च करने की सलाह दी गयी |उन्हें स्वास्थ्य, व्यस्त व मस्त रहने का मंत्र दिया गया|
कार्यकारी अध्यक्ष अशोक मिश्रा, अध्यक्ष सोबरन सिंह, जीडी त्रिपाठी, सुदेश जैमन, आर के त्रिपाठी, राघवेन्द्र वाजपेयी,राजेन्द्र नाथ चतुर्वेदी, जलील अहमद, आर एस कटियार आदि रहे|