Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeACCIDENTकान में लीड लगाकर जा रहा दारोगा का पुत्र ट्रेन से कटा

कान में लीड लगाकर जा रहा दारोगा का पुत्र ट्रेन से कटा

फर्रुखाबाद: कान में मोबाइल की लीड लगाकर गाने सुनते हुए रेलवे लाइन पर रहे दारोगा के पुत्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी| जिससे कोहराम मच गया| पुलिस नें शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के भोलेपुर निवासी रनवीर सिंह दिवाकर बरेली में दारोगा के पद पर तैनात है| बीते दिनों वह स्वास्थ्य खराब होनें के चलते वह अवकाश पर आये थे| वह भोलेपुर के एक निजी अस्पताल से अपना इलाज करा रहे है|
मंगलवार लगभग 11 बजे उनका 22 वर्षीय पुत्र मनीष अस्पताल से घर जा रहा था| उसने कानो में एयर लीड लगा रखी थी| जब वह रेलवे लाइन की तरफ गुजर तो उसे कासगंज से फतेहगढ़ की तरफ आ रही ट्रेन की आबाज नही सुनाई पड़ी| और उसकी कटकर मौके पर ही मौत हो गयी| घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गयी| पुलिस नें मनीष के शव को लोहिया अस्पताल भेजा| मनीष इलाहाबाद से बीएससी कर रहा था| मनीष की माँ सरिता भी लोहिया अस्पताल परिजनों के साथ आ गयी| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments