Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशासन को भेजी जायेगी सीएमओ के खिलाफ रिपोर्ट

शासन को भेजी जायेगी सीएमओ के खिलाफ रिपोर्ट

फर्रुखाबाद: विभागीय सही जानकारी न देने से खफा होकर नोडल अधिकारी को खनन निरीक्षक को बैठक से बाहर कर दिया| उन्होंने सीएमओ के खिलाफ शासन में रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये |इसके साथ ही नोडल अधिकारी ने कई अफसरों की लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाकर चेतावनी दी|
कलेक्ट्रेट सभागार में आयुक्त राजस्व परिषद व जिले के नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया|  बैठक में नोडल अधिकारी ने खनन निरीक्षक से पूछा कि चालू वर्ष में कुल कितनी एफआईआर दर्ज की गई, जिस पर खनन निरीक्षक ने बताया कि चालू वर्ष में 8 एफआईआर दर्ज कराई गई है अन्य प्रकरणों में एफआईआर दर्ज क्यों नहीं हुई इसका संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके| जिससे नोडल अधिकारी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया उन्होंने खनन निरीक्षक को बैठक से बाहर कर दिया|
डीएम मानवेन्द्र सिंह ने पशु चिकित्सा अधिकारी को समस्त गौशालाओं में मौजूद गोवंश  की 100 प्रतिशत टैगिंग करने के निर्देश दिये| उन्होंने  कहा की हसनापुर गौशाला का निर्माण कार्य समय कराना सुनिश्चित करें| ग्रामीणों को गोवंश योजना के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करने के निर्देश दिये| समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा सीएमओ को आयुष्मान कार्ड वितरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए थे| जिस पर प्रभारी सीएमओ ने नोडल अधिकारी को बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 1280003 लाभार्थी परिवार है, जिनमें जनपद में अभी तक 78309 के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं|आशातीत संख्या में गोल्डन कार्ड नहीं बनने पर नोडल अधिकारी ने शासन में सीएमओ के विरुद्ध रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये|
सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, एएसपी त्रिभुवन सिंह, नगर मजिस्ट्रेट रत्ना प्रिया आदि अफसर रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments