Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSटीआई पर शोषण का आरोप लगा टैम्पो चालकों नें काटा गदर

टीआई पर शोषण का आरोप लगा टैम्पो चालकों नें काटा गदर

फर्रुखाबाद: मनमाने तरीके से टैम्पों ना चलने देनें के विरोध में टीआई पर शोषण का आरोप लगा टैम्पों चालकों नें हंगामा काटा| जिसके बाद पुलिस का सख्त रुख देखकर टैम्पों चालक खिसक गये|
बीते दिनों यातायात प्रभारी देवेश कुमार नें टैम्पों चालकों का रूट निर्धारण कर दिया था| जिन टैम्पों के संचालन सम्बन्धी अभिलेख पूर्ण थे वह रेलवे स्टेशन से आईटीआई, लाल दरवाजा, बढ़पुर, भोलेपुर होते हुए फतेहगढ़ तक पंहुचते है|
वही जिन टैम्पों के अभिलेख पूर्ण नही है उन्हें आईटीआई चौराहे से पुलिस लाइन तक चलने की अनुमति दी गयी| ट्राफिक के बदले हुए रूट से नाखुस टैम्पों चालक क्रिश्चियन कालेज मैदान में एकत्रित हुए और उन्होंने जमकर हंगामा काटा| इस दौरान टीआई से भी तीखी झडप हुई| सूचना मिलने पर शहर कोतवाल देवेन्द्र दुबे भी आ गये| पुलिस के सख्त रुख के आगे टैंपो चालक शांत हुए|
टीएसआई देवेश कुमार नें बताया कि रुट बदलनें से टैम्पो चालक खफा थे| लेकिन  बिना कागजात वाले टैम्पों मुख्य मार्ग पर चलने नही दिए जायेंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments