बारिश व ठंडी हवा से बढ़ी ठिठुरन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: जिले में गुरुवार शाम को देर रात हुई बारिश के साथ चली ठंडी हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है। मूसलधार बारिश शुरू हो गई, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। शहर में कई स्थानों पर जलभराव लोगों की परेशानी का सबब बना।
इससे पूर्व गुरुवार दिन में भी बादल रहे| इस दौरान लोगों ने गली-मोहल्लों में अलाव जलाकर सर्दी दूर की। बारिश का सिलसिला गुरुवार रात करीब 11 बजे से शुरू हुआ, जो रुक-रुककर जारी रहा।
शुक्रवार तड़के मूसलदार बारिश हुई। दिन में सूर्यदेव के दर्शन भी नहीं हो सके, जिसके चलते लोगों घरों में दुबके रहे। कड़ाके की ठंड व तेज हवा के झोकों ने लोगों को बाहर नहीं निकलने दिया। आसमान में काले बादल छाये रहने से लोगों को सड़कों पर अपने वाहनों की हैड लाइट जलानी पड़ी। बारिश से बच्चों व खासकर नवजात शिशुओं को परेशानी हुई। बारिश से शहर के गंगा नगर, तलैया मोहल्ले समेत विभिन्न स्थानों पर जलभराव हुआ।