Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअटल घाट पर तैयारियों का जायजा लेनें पंहुचे सीएम योगी

अटल घाट पर तैयारियों का जायजा लेनें पंहुचे सीएम योगी

कानपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर पहुंच गए हैं। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतारा है। यहां से मुख्यमंत्री अफसरों के साथ अटल घाट के लिए रवाना हुए, जहां पर अब वह कार्यक्रम की तैयारियों को फाइनल टच देंगे। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस व प्रशासनिक अफसरों से विचार विमर्श करेंगे। गंगा का हाल देखने के लिए स्टीमर से निरीक्षण भी कर सकते हैं, अफसरों ने इसके लिए पूरी तैयारियां की हैं।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक के लिए निर्धारित सभागार और प्रदर्शनी स्थल का भी निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.10 बजे सीएसए विश्वविद्यालय से हेलीकाप्टर से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments