फर्रुखाबाद: जिला बेसिक अधिकारी के द्वारा पूरे जिले के शिक्षकों के वेतन को अवरुद्ध कर दिए जाने से अध्यापकों में आक्रोश पनप रहा है| वेतन जल्द जारी करने की मांग को लेकर शैक्षिक महासंघ के द्वारा ज्ञापन सौपा गया|
संगठन के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल बीएसए रमेश चन्द्र जौहर को ज्ञापन सौपा| जिसमे उन्होंने कहा कि जनपद के सभी अध्यापकों का रुका हुआ वेतन जारी करने के साथ ही बकाया अवशेष वेतनमान, डीए आदि को भी जारी करने की मांग रखी गयी| बीएसए ने जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया| पुष्पा सिंह, मनीष अवस्थी, अलका कौशल, जगदीश अवस्थी आदि रहे|