Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रयागराज में फर्रुखाबाद के खिलाडियों नें झटके आधा दर्जन पदक

प्रयागराज में फर्रुखाबाद के खिलाडियों नें झटके आधा दर्जन पदक

फर्रुखाबाद: जनपद प्रयागराज में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता में फर्रुखाबाद के होनहार खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुए आधा दर्जन पदकों पर कब्जा जमा लिया|  जिससे जिले के खिलाडियों में खुशी की लहर है|
जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह ने जेएनआई को बताया कि खेल निदेशालय लखनऊ के द्वारा प्रयागराज में बीते 7 व 8 दिसंबर को अंडर 20 बालक व बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था| जिसमें फर्रुखाबाद के हारून हुसैन ने 100 व 200  मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया| दीपक चाहर ने 800 मीटर में द्वितीय स्थान बनाया|विपिन नें ट्रिपल जंप में दूसरा स्थान झटक लिया| वहीं अभिषेक परिहार ने 400 मीटर में तीसरा स्थान व प्रिंसी पाल ने ट्रिपल जंप में तृतीय स्थान प्राप्त किया खिलाड़ियों को प्रशिक्षक गौरव पाराशर, सचिव योगेश शुक्ला, सर्वेन्द्र सिंह, शैवर अली, मो० अनवर व अजय
प्रताप सिंह नें बधाई दी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments