फर्रुखाबाद: सोमवार की शाम भक्तों का एक दल साइकिल से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना हो गया। श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए उन्हें फूल माला पहनाकर उनकी सफल व सुखद यात्रा की कामना की गई। ये सभी श्रद्धालु लगभग 1008 किलो मीटर की यात्रा तय करके जम्मू के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचेंगे।
यात्रा को जाने वाले भक्तों ने बताया कि माता जब अपने भक्तों को बुलाती है, तो भक्त उनके दर पर दौड़े-दौड़े चले जाते हैं, कोई ट्रेन से जाता है, तो कोई हवाई जहाज, तो कोई निजी वाहन से। भक्त के लिए यात्रा का माध्यम मायने नहीं रखता, वह तो सिर्फ माता की भक्ति में डूबा होता है। यात्री पूरे सफर को 10-12 दिनों में साइकिल से तय करेंगे। जिसमें यात्रियों द्वारा प्रतिदिन 80-100 किमी. चलना तय किया गया है।
यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व श्रद्धालुओं ने यात्रियों को फूल माला पहनाकर सुखद एवं सफल यात्रा की शुभकामनायें दीं। सपा पूर्व प्रवक्ता पुष्पेन्द्र यादव नें सभी का स्वागत कर रवाना किया| इस दौरान उपेन्द्र सिंह, धर्मवीर, सौरभ कुमार, संजय भारती, कमलेश कुमार, अजीत कुमार, रामवीर व नरेंद्र सिंह सहित कुल 15 लोग रवाना हुए|
वैष्णोदेवी की यात्रा के लिए साइकिल से रवाना हुआ जत्था
RELATED ARTICLES