Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeUncategorized19 और 20 को मोबाइल कंपनिया करेंगी आपकी जेब साफ़, JNI पहुंचायेगा...

19 और 20 को मोबाइल कंपनिया करेंगी आपकी जेब साफ़, JNI पहुंचायेगा बधाई सबके पास

फर्रुखाबाद: होली, दीवाली या फिर नव वर्ष हो ये मोबाइल कम्पनियां इन मौको को नहीं गवाना चाहती हैं| यही वो मौके होते हैं जव ये कंपनिया अपने ग्राहकों की जेबे अच्छी तरह साफ़ कर देती हैं| इन मौकों पर मोबाइल धारकों के मोबाइल पर कोई भी टैरिफ प्लान, एसएमएस प्लान काम नहीं करता है और कंपनियां मनमाने ढंग से चार्ज लगाकर मोबाइल का बैलेंस खत्म कर देते हैं|

19 और 20 मार्च को होली है लेकिन कंपनियों के मनमाने ढंग से चार्ज लगाने के कारण लोग अपने नजदीकियों को बधाई नहीं दे पाते हैं| लेकिन इन समस्याओं से जूझते लोगों को इन दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए मोबाइल कंपनियों व अन्य मीडिया की  होड़ से आगे निकलती हुयी JNI ने हाँथ में वीणा उठा लिया है| अब लोग अपनों को बधाई देने से बंचित नहीं रह पायेंगें|

लोगों की आवाज व बधाई सन्देश हर एक व्यक्ति के पास पहुंचायेगा| JNI से सम्पर्क करने के लिए अभी काल करें 09415333325, 09455522555 बधाई सन्देश बुक कराएं|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments