Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeCRIMEथानें के चंद कदम दूर दो दुकानों में नकदी-सामान चोरी

थानें के चंद कदम दूर दो दुकानों में नकदी-सामान चोरी

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) बीती रात चोरों ने पुलिस थाने के चंद कदम दूर ही दो दुकानों से नकदी व सामान साफ़ कर दिया| पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है|
कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम धन्सुआ निवासी विशाल कटियार की थाना जहानगंज क्षेत्र के कस्बे में इलेक्ट्रानिक व फर्नीचर की दुकान है| विशाल नें बताया कि वह बीती रात दुकान बंद कर घर चला गया था| जिसके बाद सोमवार को सुबह वह अपनी दुकान पर गया तो पता चला चोरों नें दुकान के पीछे दीवार में नकब लगा दिया| जिसके बाद उसे चोरी की जानकारी हुई| विशाल नें डायल 112 पुलिस को सूचना दी| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
इसके बाद विशाल की दुकान के पड़ोस में खुली पैथोलॉजी की दीवार में नकब लगाकर उसमे से लैपटॉप चोरी कर लिया और चोर फरार हो गये |घटना की जानकारी होंनें पर मौके पर भीड़ लग गयी|
पास ने निकल गयीं थानाध्यक्ष
जिस समय सुबह दो जगह चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर भीड़ लग गयी और डायल 112 पुलिस जाँच पड़ताल कर रही थी| उस समय थानाध्यक्ष पूनम जादौन सरकारी जीप से घटना स्थल के पास से गुजर गयी लेकिन उन्होंने मौके पर देखना तक मुनासिब नही समझा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments