Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEये कैसी मां, नवजात बच्ची के शव को रोडबेज बस में छोड़...

ये कैसी मां, नवजात बच्ची के शव को रोडबेज बस में छोड़ गई

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) अपने घर में जन्मी बच्ची को साड़ी में लपेटकर रोडवेज बस में छोड़ दिया गया। रविवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजे रोडबेज बस अड्डे पर लावारिस नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की।
बेटी बचाने के लिए जहां देशभर में चिंतन चल रहा है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं,लोकलाज का भय या फिर बेटी की नफरत ने एक मां-बाप या परिवार को अपनी ही बच्ची का दुश्मन बना दिया। मां ने बच्ची को जन्म तो दिया,लेकिन उसके शव को रोडवेज बस में छोड़ कर चली गयी|
फर्रुखाबाद डिपो की बस दिल्ली से लगभग 2 बजे फर्रुखाबाद के लिए चली| कई घंटे का सफर तय करने के बाद रविवार सुबह लगभग 9:15 बजे रोडबेज बस अड्डे आ गयी| जब सभी सबारियां उतर गयी तो बस के चालक आदेश  कुमार पुत्र महावीर निवासी भुडनगरिया मेरापुर व परिचालक विपिन कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी सिंगनपुर मेरापुर ने बस में बंदरों की चहल कदमी देखी तो पता चला की एक साल में नवजात बच्ची का शव है|
जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी| जिसके बाद कादरी गेट चौकी इंचार्ज बलराज भाटी फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया| चौकी इंचार्ज नें बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments