Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनिकाह के बाद 7 जोड़े बोले तू मुझे क़ुबूल मैं तुझे कुबूल

निकाह के बाद 7 जोड़े बोले तू मुझे क़ुबूल मैं तुझे कुबूल

फर्रुखाबाद: मऊदरवाजा क्षेत्र के दरगाह बड़े पीर साहब झंडा शरीफ पर तीन रोजा कार्यक्रम की शुरुआत निकाहो के साथ हुई| जिसमे ग्यारहवीं शरीफ के सिलसिले में 7  जोड़ो का निकाह किया गया|
बीते लगभग 6 वर्ष पूर्व पांच जोड़ों की शादी के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ था| तब से हर साल शादी कराने का सिलसिला जारी है| निकाह के समय सभी दुल्हे दरगाह पंहुचे| इसके बाद काजी मुताहिर अली नें सभी जोड़ों को निकाह पढ़ाया| दरगाह कमेटी के सदर हाजी खलील खां और सचिव नदीम खां नें बारातियों का स्वागत किया| सभी जोड़ों को उपहार के साथ विदा किया गया|
असलम खां, इकबाल खां, शादाब हुसैन, हाफिज हसीन, मतीन खां, सीरत कमेटी के सचिव नफीस हुसैन, सलमान खां आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments