Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकायमगंज विधायक का घर प्रसपा नें घेरा, कई घंटे किया प्रदर्शन

कायमगंज विधायक का घर प्रसपा नें घेरा, कई घंटे किया प्रदर्शन

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) गंगा एक्सप्रेस-वे की मांग को लेकर प्रसपा का आन्दोलन जारी है| जिसके चलते शनिवार को कायमगंज के आवास पर प्रसपा ने प्रदर्शन किया| इसके साथ ही उनके आवास पर ज्ञापन भी चस्पा कर दिया|
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव विश्वास गुप्ता व जिला अध्यक्ष अनस सिद्दीकी के नेतृत्व में कायमगंज के विधायक अमर सिंह खटीक के बड़झाला स्थित निवास पर धरना प्रदर्शन किया गया| प्रदेश सचिव ने मांग की विधायक कल मुख्यमंत्री से मिले थे वह जिले की जनता को अवगत कराएं कि फर्रुखाबाद में गंगा एक्सप्रेस वे आएगा कि नहीं आएगा|  क्योंकि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी पिछले 20 दिनों से सभी जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी महोदय का घेराव कर गंगा एक्सप्रेस वे बनाए जाने की मांग कर रही है|  लेकिन अभी तक सकारात्मक उत्तर मिला है|  अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश महासचिव लाल मियां खान, रवि भदौरिया अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष शिवम राय हनी, जिला उपाध्यक्ष संदीप यादव, बेचेलाल यादव आदि लोग रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments