Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEचिकित्सक सहित तीन पर दर्ज होगा एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा

चिकित्सक सहित तीन पर दर्ज होगा एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा

फर्रुखाबाद: आपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत हो जाने के मामले में पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से नाखुश मृतका के पति नें एडीजी प्रेम प्रकाश के सामने अपनी आपबीती सुनाई जिस पर एडीजी नें तत्काल चिकित्सक सहित तीन के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किये| जिससे अब चिकित्सक आदि की गिरफ्तारी की तलवार लटक गयी है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लाल दरवाजा निवासी देशप्रेमी पुत्र बब्लू पहलवान नें एडीजी से शिकायत की| देशप्रेमी नें बताया कि बीते 23 नवम्बर की रात लगभग 8 बजे अपनी पत्नी पार्वती को प्रसब पीड़ा होनें पर आशा सरिता के कहने पर कादरी गेट के नटराज हास्पिटल में भर्ती किया था|
जंहा चिकित्सक डॉ० संदीप व डॉ० कल्पना द्वारा 20 हजार रूपये जमा कराये गये और आपरेशन के दौरान पार्वती की मौत हो गयी| जानकारी करने पर चिकित्सक आदि नें उसके साथ जाति-सूचक गाली-गलौज किया| घटना के सम्बन्ध में पुलिस नें आईपीसी की धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया| इसके साथ ही जाँच आवास विकास चौकी इंचार्ज दीपक त्रिवेदी को दी गयी है| एडीजी नें तत्काल विवेचना अधिकारी बदलने के साथ ही एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने आदि के आदेश दिए| जिससे अब चिकित्सक आदि पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गयी है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments