फर्रुखाबाद:(राजेपुर) घर की छत पर खड़े होकर बात कर रहे ग्रामीण पर पड़ोसी ने जानलेवा फायरिंग कर दी| जिससे वह बाल-बाल बच गया| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी गयी| पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश दी लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नही आये|
थाना क्षेत्र के ग्राम जोगराजपुर निवासी विजय कुमार पाण्डेय ने थाने में पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह अपने घर की छत पर खड़े होकर मोबाइल से बात कर रहे थे| उसी दौरान पडोस में रहने वाले संतोष पुत्र रमेश सिंह आ गये उन्होंने नशे की हालत में अपनी लाइसेंसी पिस्टल से तीन राउंड फायर कर दिये| जिससे गाँव व घर में दहशत का माहौल हो गया|
प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार नें बताया कि तहरीर के आधार पर जाँच कर कार्यवाही की जायेगी|
पड़ोसी ने ग्रामीण पर लाइसेंसी रिवाल्बर से की फायरिंग
RELATED ARTICLES