फर्रुखाबाद: आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले कोटेदारों नें जिला पूर्ति कार्यालय फतेहगढ़ में प्रदर्शन किया| उन्होंने ई-पॉश मशीनों को वापस लेंनें की मांग की| कोटेदारों नें कहा की सरकार के द्वारा उपलब्ध करायी गयी ई-पॉश मशीनों को वापस लिया जाये|
संगठन के जिलाध्यक्षअनिल तिवारी के नेतृत्व में कोटेदार अपनी-अपनी ई-पॉश मशीने लेकर डीएसओ कार्यालय आ धमके| उन्होंने कार्यालय के बाहर मशीनों के खराब नेटवर्क और खराब बैट्री की समस्या से डीआईओएस जीवेश कुमार को अवगत कराया और कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया| इसके साथ ही उन्हें ज्ञापन सौपा|
ज्ञापन में कहा कि ई-पॉश मशीनों में नेटवर्क की समस्या है, ओसिस कम्पनी द्वारा पेपर रोल कम दिया जाता, ई-पॉश मशीनों की बैट्री लगभग 60 प्रतिशत दुकानों की खराब हो गयी है, कम्पनी में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कार्यवाही नही होती, कम्पनी के द्वारा ई-पॉश मशीन का चार्जर नही दिया जाता आदि आधा दर्जन समस्यों से डीएसओ को अवगत कराया|
इस दौरान नीलेंद्र दुबे, शीशराम, रणवीर सिंह, मो० हसीम, विनोद कुमार आदि रहे|
कोटेदारों ने ई-पॉश मशीनों के साथ डीएसओ कार्यालय पर किया हंगामा
RELATED ARTICLES