Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: ग्रामीण की लाठी-डंडो से पीटकर हत्या, कई परिजन घायल

ब्रेकिंग: ग्रामीण की लाठी-डंडो से पीटकर हत्या, कई परिजन घायल

फर्रुखाबाद:(कंपिल) खेत की फसल जलाने की शिकायत करने गये ग्रामीण को दबंगों नें लाठी-डंडो से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया| परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम ढडियापुर निवासी 58 महेश जाटव पुत्र द्वारिका प्रसाद के गाँव के ही सत्यभान आदि नें अपने खेत में सूखी फसल जला दी| जिससे महेश के खेत में खड़ी सरसों की कुछ फसल जल गयी| महेश के परिजनों के अनुसार जब महेश सत्यभान के घर इसकी शिकायत लेकर गये तो सत्यभान और उसके परिजन लाठी-डंडो से लैस होकर हमलावर हो गये| जिससे जमकर मारपीट हो गयी| मारपीट के दौरान महेश जाटव उसकी पत्नी नन्ही देवी, पुत्र मनोज व उसकी पत्नी अनीता, पुत्र अजय और उसकी पत्नी राजवाला और पुत्री नन्ही बुरी तरह जख्मी हो गये| उन्हें सीएचसी कायमगंज ले जाया गया|
जिसके बाद उन्हें लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| लोहिया अस्पताल में डॉ० मनोज पाण्डेय नें महेश को मृत घोषित कर दिया गया| घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने मृतक के परिजनों से बात की| एसपी नें बताया कि जाँच की जा रही है| कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments