Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद के "नेचर लवर" का मेघालय में सम्मान

फर्रुखाबाद के “नेचर लवर” का मेघालय में सम्मान

फर्रुखाबाद: पर्यावरण के प्रति अपने प्रेम के दम पर फर्रुखाबाद के नौजवान उज्जवल शुक्ला को दिन-प्रतिदिन ख्याति मिलती जा रही है| इसी जुनून के दम पर उज्जवल को मेघालय सरकार के द्वारा सम्मानित किया गया|
नगर के नितगंजा निवासी मुकेश शुक्ला के पुत्र उज्ज्वल शुक्ला को अभी कुछ दिन पहले ही अमेरिका की कंपनी ने चांदी कि शील्ड से सम्मानित किया था| अब उनकी इसी प्रगति को देखते हुए मेघालय की राज्य सरकार ने उज्ज्वल को अपने राज्य में चल रहे आदिवासी समुदाय के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया , यूट्यूब पर छाए उज्जवल शुक्ला को अब मेघालय की सरकार ने अपने एक सरकारी कार्यक्रम में बुलाया और उन्हें सम्मानित किया| मेघालय से 200 किमी दूर पहाड़ों पर गारो हिल्स नाम से स्थित जगह पर आदिवासी समुदाय के लिए मेघालय सरकार की लगातार नॉलेज शेयरिंग इवेंट में उज्जवल शुक्ला को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया| इस कार्यक्रम में उज्जवल शुक्ला ने अपने विदेशी पेड़-पौधे और अपने यूट्यूब कैरियर को साझा किया और उन्हें सोशल मीडिया को सही ढंग से यूज करने का तरीका बताया| आदिवासियों को बाहरी दुनिया से जोड़ने के लिए मेघालय काफी प्रयास पर है | उज्जवल शुक्ला को लोग नेचर लवर नाम से भी जानते हैं|
इस कार्यक्रम में मेघालय के जिलाधिकारी रामसिंह, एसडीएम सैयद हामिद गारो हिल्स की सरकारी संस्था में मेघा लैंप्स की संस्थापक बोरिया मारक और तमिलनाडु के के जैविक खेती को बढ़ावा देने वाले शक्ति रामास्वामी भी उपस्थित रहे|

 

 

की पर्यावरण प्रेमी युवा उज्जवल शुक्ला जोकि पर्यावरण के क्षेत्र में अपने साथ-साथ लोगों को भी पर्यावरण के लिए प्रेरित करते हैं जो कि युवाओं के आइडल है उनका यूट्यूब चैनल देश एवं विदेश में लोगों के प्रेरणा का कार्य कर रहा है
फर्रुखाबाद जिले के उज्जवल शुक्ला को इस बार मेघालय के एक सरकारी प्रोग्राम में मेघालय सरकार ने आमंत्रित किया

मेघालय सरकार की तमाम आदिवासी योजनाओं को बाहरी दुनिया से जोड़ने के काफी प्रयास चल रहे है ये आज देखने को भी मिल गया || फर्रुखाबाद के नितगंजा स्थित मुकेश शुक्ला के पुत्र उज्ज्वल शुक्ला को अभी कुछ दिन पहले ही अमेरिका की कंपनी ने चांदी कि शील्ड से सम्मानित किया था और अब उनकी इसी प्रगति को देखते हुए मेघालय की राज्य सरकार ने उज्ज्वल को अपने राज्य में चल रहे आदिवासी समुदाय के लिए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेघाय आमंत्रित किया , यूट्यूब पर छाए उज्जवल शुक्ला को अब मेघालय की सरकार ने अपने एक सरकारी कार्यक्रम में बुलाया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया , मेघालय से 200 km ऊपर पहाड़ों पर गारो हिल्स नाम से स्थित जगह पर आदिवासी समुदाय के लिए मेघालय सरकार की लगातार नॉलेज शेयरिंग इवेंट में उज्जवल शुक्ला को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया इस कार्यक्रम में उज्जवल शुक्ला ने अपने विदेशी पेड़ पौधे और अपने यूट्यूब कैरियर को साझा किया और उन्हें सोशल मीडिया को सही ढंग से यूज करने का तरीका बताया इस कार्यक्रम में मेघालय के जिला अधिकारी रामसिंह एसडीएम सैयद हामिद गारो हिल्स की सरकारी संस्था में मेघा लैंप्स की संस्थापक बोरिया मारक और तमिलनाडु के के जैविक खेती को बढ़ावा देने वाले शक्ति रामास्वामी भी उपस्थित रहे , आदिवासियों को बाहरी दुनिया से जोड़ने के लिए मेघालय काफी प्रयास पर है | उज्जवल शुक्ला को यूट्यूब पर एक लाख अठाईस हजार से भी लोग ज्यादा फॉलो करते हैं और इनके 27 करोड़ से भी जदा लोग इनके वीडियो को पूरे देश विदेश भर में देखे चुके है | उज्जवल शुक्ला को लोग नेचर लवर नाम से भी जानते हैं उज्जवल शुक्ला की उम्र सिर्फ 24 साल है और 24 साल में उन्होंने 1000 से भी अधिक पौधे लगाए है |

उज्जवल शुक्ला को अब जम्मू सरकार की तरफ से भी निमंत्रण आया है फरवरी 2020 में उज्जवल शुक्ला जम्मू कश्मीर सरकार के एक कार्यक्रम में पहुंचेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments