Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEभाई की शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक की मार्ग दुर्घटना...

भाई की शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) अपने छोटे भाई की शादी के कार्ड बांटने के लिए जा रहे बाइक सबार युवक को कार नें टक्कर मार दी| जिससे युवक की मौत हो गयी| उसका चचेरा भाई घायल हो गया| पुलिस पड़ताल कर रही है|
मंगलवार की शाम जनपद मैनपुरी के कुराउली भरतापुर निवासी 25 वर्षीय सतीश पुत्र यदुनाथ अपने छोटे भाई अभिषेक के विवाह के लिए कार्ड बांटने निकला था| उसके साथ उसका चचेरा भाई चोखेलाल भी था|
सतीश के भाई का आगामी 8 दिसम्बर को कम्पिल में बारात जानी थी| जब सतीश थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम धमधमा के निकट पंहुचे तो बुलेरो कार नें बाइक सबार चचेरे भाईयों के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये| दोनों को सीएचसी में भर्ती किया गया| जंहा चिकित्सकों नें सतीश की मृत घोषित कर दिया|
घटना की सूचना के बाद पुलिस नें बुलेरो कब्जे में ले ली| थानाध्यक्ष झाँझन लाल सोनकर नें बताया कि बुलेरों को कब्जे में ले लिया गया है| चालक फरार हो गया है| उसकी तलाश की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments