फर्रुखाबाद: बैंक से लोंन देनें के बदले बैंक मैनेजर के द्वारा रिश्वर से तंग आकर आर्थिक तंगी से तंग आकर युवक नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पपियापुर निवासी 26 वर्षीय मनीष उर्फ़ मनु शर्मा पुत्र प्रवेश शर्मा का शव सेन्ट्रल जेल आलू मंडी मार्ग पर कटियार कोल्ड के सामने आम के पेंड में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी पर लटका मिला| मनु के गाँव के ही विजय कुमार राजपूत नें कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी| सूचना मिलने पर रेलवे रोड चौकी इंचार्ज राजीव सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये उसका शव उन्होंने फंदे से नीचे उतारा|
परिजनों के अनुसार मृतक मनु नें आर्यावर्त ग्रामीण बैंक नरायनपुर से 5 लाख रूपये के लोंन के लिए आवेदन किया था| लेकिन पूर्व में रहे एक बैंक मैनेजर नें उससे लोंन मंजूर करने के बदले 40 हजार रूपये कीअबैध बसूली की मांग की| जिससे वह काफी परेशान था| और उसने उसे टेंशन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| दारोगा राजीव सिंह नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
बैंक में लोंन के लिए अबैध बसूली से तंग आकर युवक नें लगायी फांसी
RELATED ARTICLES