Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeCRIMEचोरी करते पूर्व प्रधानाध्यापक के पौत्र को दबोचा

चोरी करते पूर्व प्रधानाध्यापक के पौत्र को दबोचा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) बीते दिनों में लगभग 9 बार मेडिकल स्टोर में अपने हाथ साफ कर चुके युवक को दशवीं बार रंगेहाथों पकड़ लिया गया| उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर में राजेश पुत्र रामसिंह का मेडिकल स्टोर है| पूर्व में भी उनके दुकान में लगभग हजारों की चोरी हो चुकी है| बीती रात पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश कुशवाहा के पौत्र व सुभाष कुशवाह के पुत्र आलोक नें एग्जास्ट पंखा दीवार से तोड़कर उससे मेडिकल और जनसेवा केंद्र में प्रवेश किया| जिस समय आलोक अपने साथी बबलू पुत्र धर्मपाल के साथ मेडिकल के भीतर चोरी करने के लिए प्रवेश किया तो मेडिकल के भीतर सो रहे राजेश की आँख खुल गयी|
जिसके बाद उन्होंने दोनों को पकड़ लिया| लेकिन आरोपी बबलू मौके से फरार होंने पर कामयाब हो गया| पकड़े गये आरोपी आलोक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है| मेडिकल स्टोर मालिक नें बताया कि उनकी दुकान में नौ बार पहले चोरी हो चुकी है| आरोपी दशवीं बार चोरी करने आया था| जिस पकड़ लिया गया| थानाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव नें बताया कि जाँच की जा रही है|

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments