Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअतिक्रमण हटाने में हर कदम प्रशासन को झेलना पड़ा विरोध

अतिक्रमण हटाने में हर कदम प्रशासन को झेलना पड़ा विरोध

फर्रुखाबाद: अतिक्रमण हटाने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट रत्न प्रिया फुलफर्म में नजर आयी| व्यापारियों के कड़े विरोध के बाद भी उनका अतिक्रमण हटाया गया| जगह-जगह प्रशासन और पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा| कुछ व्यापारी जेसीबी के सामने बैठ गये और कुछ व्यापारियों नें मारपीट करने का प्रयास भी किया| जिसे पुलिस ने कड़ी चेतावनी के बाद शांत किया गया|
सिटी मजिस्ट्रेट के साथ ही सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ व नगर पालिका ईओ रश्मि भारती पालिका कर्मियों व पुलिस की लम्बी चौड़ी फ़ौज लेकर फतेहगढ़ चौराहे से कोतवाली तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया| अधिकारियों को आया देख व्यापारी सक्रिय हो गये| पालिका कर्मियों नें जैसे ही अतिक्रमण हटाने का प्रयास शुरू किया वैसे ही विरोध के स्वर फूट गये|
व्यापारी नेता उमेश चतुर्वेदी, मुन्नालाल वाष्णेय, रिजवान अहमद ताज, अल्लादीन आदि नें अधिकारियों की कार्यवाही का विरोध कर दिया|लेकिन तेजतर्रार नगर मजिस्ट्रेट के आगे व्यापारी बौने साबित हुए| पालिका ने कई जगह अतिक्रमण हटाया| कुछ लोगों नें अधिकारियों को न्यायालय में घसीटने तक की चेतावनी दी| वही कुछ लोगों नें जेसीबी के साथ चल रहे कर्मियों के साथ हाथापाई का प्रयास किया|जिसके बाद पुलिस नें उन्हें हटाया|

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments