फर्रुखाबाद: प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) में तैनात सिपाही की अचानक मौत होंने से पुलिस महकमें में हडकंप मच गया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर मंडी में तैनात 48 वर्षीय अतरपाल पुत्र भागमल सिंह 44 वाहिनी पीएसी बटालियन हापुर मेरठ ई कंपनी में तैनात था| वर्तमान में इस बटालियन की टुकड़ी सातनपुर मंडी में तैनात थी| सोमबार को अचानक तबियत खराब होनें पर उसे लोहिया अस्पताल लेकर आया गया| जंहा उसे कम्पनी कमांडर एक निजी अस्पताल लेकर गये जंहा से उसे रिफर कर दिया गया| जिसके बाद उसे लोहिया अस्पताल लाया गया जंहा ईएमओ डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी ने उसे मृत घोषित कर दिया|
डियूटी पर में तैनात पीएसी जबान की मौत
RELATED ARTICLES