फर्रुखाबाद:(कायमगंज) राशन की दुकानों पर अक्सर कम राशन देने की शिकायतें मिलती हैं, लेकिन घटतौली की प्रमुख जड़ खाद्य विभाग के गोदाम में है। शनिवार को सांसद मुकेश राजपूत खाद्य विभाग के गोदाम पर छापा मारा। यहां पर कोई भी सरकारी कर्मचारी नहीं मिला। जिनका कहीं भी कोई ब्यौरा दर्ज नहीं था। पूछने पर वह गोदाम पर अपनी मौजूदगी के संबंध में जवाब भी नहीं दे सके। सांसद को बड़े पैमाने पर गडबड़ी मिली| जिसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घसिया चिलौली स्थित राशन की सरकारी गोदाम में सांसद मुकेश राजपूत और भाजपा नेता राहुल राजपूत आदि नें छापा मारा| गोदाम के भीतर रखे चाबल और गेंहू के बोरे निकाल कर उनकी तौल करायी| जिसमे अधिकतर चावल और गेंहू के बोरों में आठ से 10 किलो तक राशन कम निकला| जिसके बाद सांसद ने तहसीलदार और एसडीएम को फोन किया| कुछ समय के बाद तहसीलदार मौके पर आ गये उन्होंने भी तौल करायी जिसके बाद भी 40 किलो राशन निकला|
सांसद के निर्देश पर तहसीलदार नें गोदाम को सील कर दिया| तहसीलदार नें बताया की जाँच कराकर कार्यवाही की जायेगी|
खाद्य विभाग की गोदाम पर सांसद नें पकड़ी घटतौली,गोदाम सीज
RELATED ARTICLES