फर्रुखाबाद: बीते दिनों मौत के घाट उतारे गये अमित कटियार की हत्या में पुलिस नें आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया| जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया| पुलिस ने अनुसार उसकी हत्या आरोपी की प्रेमिका को गलत नजर रखने पर की थी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चाँदपुर निवासी अमित कटियार पुत्र आनन्द कटियार की हत्या किसानन नगला में सिर कुचलकर कर दी गयी थी| पुलिस ने हत्या के मामले में किसानन नगला निवासी अनूप जोशी पुत्र श्याम बिहारी जोशी को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस ने अनुसार आरोपी की प्रेमिका मृतक को अपना भाई मानती थी| लेकिन अमित उस पर ही बुरी नजर लगाये था| इसका एहसास होनें पर आरोपी की प्रेमिका नें बतायी| जिस पर उसे रास्ते से हटाने का मन अनूप नें बना लिया| आरोपी ने उसे बाहर खाना खिलाने के बहाने बुलाया और घर के कुछ दूरी पर उसके सिर में ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया| पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया|
आरोपी की प्रेमिका पर बुरी नजर बनी अमित की हत्या का कारण
RELATED ARTICLES