Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeACCIDENTट्रॉला से टकराने के बाद कार में लगी आग, एक ही परिवार...

ट्रॉला से टकराने के बाद कार में लगी आग, एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले

एटा: एटा के थाना बागवाला क्षेत्र में शनिवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। दिल्ली से लौट रहे एक परिवार की कार आगे चल रहे ट्रॉला में पीछे से जा घुसी। टक्कर लगते ही कार में भीषण आग लग गई। उसमें सवार पांच लोग जिंदा जल गए। दंपती की बेटी टक्कर के दौरान कार से उछलकर दूर जा गिरी, जिससे वो घायल हो गई। उसे आगरा रेफर किया गया है।
थाना नयागांव क्षेत्र के गांव तमरौरा निवासी 35 वर्षीय सुनील कुमार उर्फ संतोष दिल्ली में उबर कैब में अपनी कार चलाते थे। शुक्रवार शाम को वो एटा के लिए चले। कार में सुनील, उसकी पत्नी विमला (32), बेटा लवकुश (10), बेटी वर्षा (16), मौसा बबलू (30) निवासी अलूपुरा, थाना कुरावली मैनपुरी, ममेरा भाई चंद्रशेखर (27) पुत्र बंगाली निवासी गुठना, थाना मेरापुर, फर्रुखाबाद सवार थे।
कार खुद सुनील चला रहे थे। मारुति रिट्ज कार एटा होते हुए थाना बागवाला क्षेत्र में तेज गति से जा रही थी। अल सुबह करीब चार बजे कार गांव हिम्मतपुर के पास आगे चल रहे सीमेंट के बोरों से लदे ट्रॉला में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का पूरा बोनट ट्रॉला में घुस गया। कार में आग लग गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments