Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकड़हर में अव्यवस्थाओं की भरमार, डीएम ने लगायी फटकार

कड़हर में अव्यवस्थाओं की भरमार, डीएम ने लगायी फटकार

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) डीएम ने शुक्रवार को गांव कड़हर का निरीक्षण कर विकास कार्यों की गुणवत्ता परखी। डीएम ने निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिए।
दौरे के दौरान डीएम मानवेन्द्र सिंह को शौचालय निर्माण में अनियमिततायें मिलीं। प्रधानमंत्री आवास में प्लास्टर नहीं पाया गया। उन्होंने ने जिला विकास अधिकारी को शौचालय व आवास निर्माण की अच्छी मानीटरिंग कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीसी रोड के निर्माण देख नाराजगी जतायी एवं जिम्मेदारी तय कर सबंधित को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को कैम्प लगाकर सौभाग्य योजना के अंतर्गत 100 प्रतिशत घरों में विद्युत कनेक्शन देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि शौचालय/आवास निर्माण का कार्य स्वयं लाभार्थी कराएगे।
प्रधान द्वारा शौचालय वआवास निर्माण का कार्य नही कराया जाए। उप जिलाधिकारी अमृतपुर को स्वयं ग्राम में कैम्प लगाकर इच्छुक श्रमिकों के जॉबकार्ड बनवाने के निर्देश दिए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जॉबकार्ड धारकों को नियमित काम मिल रहा है या नही। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि देखा जाता है कि ग्राम प्रधान जिस ग्राम के निवासी होते है उसी ग्राम में निर्माण कार्य कराया जाता है ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। ग्राम के अंतर्गत ग्राम के साथ साथ सभी मजरों को भी आच्छादित कराना विकास अधिकारी सुनिश्चित करे। मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा बताया गया कि मनरेगा के अंतर्गत पांच कार्य कराए गए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अमृतपुर को जांच कराने के निर्देश दिए। जिला पूर्ति अधिकारी को अन्त्योदय कार्ड धारकों को 100 प्रतिशत राशन वितरण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य उपकेंद्र का रंगरोगन कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गौपालक योजना के अन्तर्गत गोवंश लेने हेतु लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि जो पशुपालक गोवंश को लेना चाहते है उन्हें एक माह में प्रति पशु रू0 900 धनराशि दी जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी ग्रामीण अपना धान सरकारी धन क्र केंद्र पर ही विक्रय करे। ताकि आपको उसका उचित मूल्य रु0 1835 प्रति कुंटल का लाभ हो सके। अपना धन बिचोलियों को बिल्कुल न बेचे। जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम कड़हर के तालाब का मोर्डन तालाब के रूप में विकसित करने हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। कैम्प लगाकर विरासत दर्ज कराने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जेएसवाई प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत ससमय भुगतान कराने के निर्देश दिए। विद्यालय में कुल लागत रु0 04 लाख से कराए गए टायल्स निर्माण कार्य की जांच कराने के निर्देश दिए। ग्राम में बड़े कूड़ेदान रखवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा स्वच्छ रहे स्वस्थ रहे। सोखपिट का उपयोग करने हेतु ग्रामीणों को जागरूक करे। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप जिलाधिकारी अमृतपुर एवं संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments