Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEतमंचें के बल पर मारपीट और धमकी देनें में भाजपा नेता सहित...

तमंचें के बल पर मारपीट और धमकी देनें में भाजपा नेता सहित तीन पर मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) ग्रामीण का खेत कब्जा करने के मामले में तमंचा के बल पर मारपीट करने के मामले में पुलिस नें भाजपा नेता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है| पुलिस जाँच कर रही है|
थाना क्षेत्र  के कुसमापुर निवासी बृजेश पुत्र रामनिवास नें बताया कि वह वर्षों से अपना खेत में फसल उगाता चला जा रहा है| गाँव के ही राजकुमार उर्फ़ राजू पुत्र नमाधार, रामानन्द पुत्र ओमप्रकाश व भाजपा नेता विमलेश पुत्र रामानन्द नें बीते दिन शाम 4 बजे जबरन खेत जोत लिया| उस समय बृजेश अपना दूसरा खेत जोत रहा था|
मामले की सूचना डायल 100 को दी| जिसके बाद दोनों पक्ष थानें आ गये| जंहा दोनों पक्षों में समझौता हो गया| जिसके बाद फिर से खेत जोतने गये तो आरोपी पहले से मौजूद थे| उन्होंने तमंचा निकाल लिया और तमंचे के बल पर मारपीट कर धमकी दी|  पुलिस नें भाजपा नेता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार नें बताया कि तहरीर के आधार पर 323 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments